Devuthani Ekadashi
Hindu Culture
Kattar Hindu Wallpapers
देवउठी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को इस मंत्र से उठाना चाहिए
उत्तिष्ठोत्तिष्ठ गोविन्द उत्तिष्ठ गरुडध्वज ।
उत्तिष्ठ कमलाकान्त त्रैलोक्यमंगलं कुरु ॥
इस एकादशी के दिन संध्या के समय कपूर से भगवान की आरती करने से आजीवन अकाल-मृत्यु से रक्षा होती है, एक्सीडेंट, आदि उत्पातों से रक्षा होती है ।
एकादशी में क्या करें, क्या न करें ?
1. एकादशी को लकड़ी का दातुन तथा पेस्ट का उपयोग न करें । नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और उँगली से कंठ शुद्ध कर लें । वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है, अत: स्वयं गिरे हुए पत्ते का सेवन करें ।
2. स्नानादि कर के गीता पाठ करें, विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें ।
हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे ।
सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने ।।
एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से श्री विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l
3. `ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश अक्षर मंत्र अथवा गुरुमंत्र का जप करना चाहिए ।
4. चोर, पाखण्डी और दुराचारी मनुष्य से बात नहीं करना चाहिए, यथा संभव मौन रहें ।
5. एकदशी के दिन भूल कर भी चावल नहीं खाना चाहिए न ही किसी को खिलाना चाहिए । इस दिन फलाहार अथवा घर में निकाला हुआ फल का रस अथवा दूध या जल पर रहना लाभदायक है ।
6. व्रत के (दशमी, एकादशी और द्वादशी) – इन तीन दिनों में काँसे के बर्तन, मांस, प्याज, लहसुन, मसूर, उड़द, चने, कोदो (एक प्रकार का धान), शाक, शहद, तेल और अत्यम्बुपान (अधिक जल का सेवन) – का सेवन न करें ।
7. फलाहारी को गोभी, गाजर, शलजम, पालक, कुलफा का साग इत्यादि सेवन नहीं करना चाहिए ।आम, अंगूर, केला, बादाम, पिस्ता इत्यादि अमृत फलों का सेवन करना चाहिए ।
8. जुआ, निद्रा, पान, परायी निन्दा, चुगली, चोरी, हिंसा, मैथुन, क्रोध तथा झूठ, कपटादि अन्य कुकर्मों से नितान्त दूर रहना चाहिए ।
9. भूलवश किसी निन्दक से बात हो जाय तो इस दोष को दूर करने के लिए भगवान सूर्य के दर्शन तथा धूप-दीप से श्रीहरि की पूजा कर क्षमा माँग लेनी चाहिए ।
10. एकादशी के दिन घर में झाड़ू नहीं लगाएं । इससे चींटी आदि सूक्ष्म जीवों की मृत्यु का भय रहता है ।
11. इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए ।
12. इस दिन यथाशक्ति अन्नदान करें किन्तु स्वयं किसीका दिया हुआ अन्न कदापि ग्रहण न करें ।
13. एकादशी की रात में भगवान विष्णु के आगे जागरण करना चाहिए (जागरण रात्र 1 बजे तक) ।
14. जो श्रीहरि के समीप जागरण करते समय रात में दीपक जलाता है, उसका पुण्य सौ कल्पों में भी नष्ट नहीं होता है ।
इस विधि से व्रत करनेवाला उत्तम फल को प्राप्त करता है ।
Lord Vishnu should be raised with this mantra on the day of Devuthi Ekadashi.
Uttishthottishtha Govind Uttishtha Garudadhwaja.
Uttishtha Kamalakanta Trailokyamangalam Kuru.
On this Ekadashi day, worshiping God with camphor in the evening protects from premature death, accident, etc.
What to do and what not to do on Ekadashi?
1. Do not use wooden teeth and paste on Ekadashi. Chew lemon, berries or mango leaves and clean the throat with your fingers. It is also forbidden to pluck a leaf from a tree, so eat the fallen leaves yourself.
2. After taking bath, recite Gita, recite Vishnu Sahasranama.
By reciting Shri Vishnu Sahasranama on every Ekadashi, happiness and peace remains in the house.
Ram Rameti Rameti Rame Rame Manorme.
Sahasranama Tattulyam Ramnaam Varane.
The recitation of this mantra on the day of Ekadashi gives the same virtue as the chanting of Shri Vishnu Sahasranama.
3. ‘Om Namo Bhagwate Vasudevaya’: This twelfth letter mantra or Gurumantra should be chanted.
4. One should not talk to thieves, hypocrites and mischievous people, be as silent as possible.
5. On the day of Ekadashi, one should not eat rice or feed it to anyone. On this day it is beneficial to stay on fruits or fruit juice or milk or water extracted in the house.
6. Fasting (Dashami, Ekadashi and Dwadashi) – During these three days bronze utensils, meat, onions, garlic, lentils, urad, gram, kodo (a type of paddy), herbs, honey, oil and atyambupan (more water) Consume) – Do not consume.
7. The fruit-eater should not consume cabbage, carrot, turnip, spinach, culfa greens etc. Amrut fruits like mango, grapes, banana, almond, pistachio etc. should be consumed.
8. One should stay away from gambling, sleep, drinking, alien blasphemy, slander, theft, violence, sex, anger and other misdeeds like lying, deceit etc.
9. If you accidentally talk to a slanderer, then to remove this defect, you should ask for forgiveness by worshiping Lord Surya and worshiping Shri Hari with incense-lamp.
10. Do not sweep the house on Ekadashi. Due to this there is a fear of death of micro-organisms like ant etc.
11. Hair should not be cut on this day.
12. Donate food as much as you can on this day, but never take any food given by yourself.
13. Jagran should be done in front of Lord Vishnu on the night of Ekadashi (Jagaran till 1 pm).
14. One who lights a lamp in the night while awakening near Shri Hari, his virtue is not destroyed even in a hundred cycles.
One who fasts by this method gets good results.